और होते न इम्तिहां अपने

आप होते जो जाने जां अपने

तल्ख़ कैसे तअल्लुक़ात हुए

कौन आया था  दरमियां अपने।।

आप फिर भी तलाश सकते थे

हमने छोड़े थे कुछ निशां अपने।।

कौन दिल का चमन उजाड़ गया

आशना जब थे  बागवां अपने।।

किसने लूटी यकीन की दौलत

अपने रहबर थे पासवां अपने ।।

हमसुखन हमख्याल क्या होंगे

अहले खंज़र हैं हमज़ुबां अपने।।


सुरेश साहनी, कानपुर

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है