जब भी जाते हैं सनमखाने में हम।

ख़ुद को क्यों पाते हैं वीराने में हम।।


आज भी मेरी हक़ीक़त में हैं वो

आज भी हैं उनके अफसाने में हम।।


 उस ख़ुदा को भी समझना चाहिए

गलतियां करते हैं अनजाने में हम।।


देख डाले जब कई दैरो-हरम

तब तो आ पाये हैं मयखाने में हम।।


आशिक़ी भी क्या अजब सी चीज़ है

ख़ुद को भूले उन को बिसराने में हम।।


ग़म के दरिया में वो गहराई कहाँ

इस क़दर डूबे हैं पैमाने में हम।।


ज़िन्दगी पाकर के रोये थे मगर

मुतमइन हैं मौत को पाने में हम।।


सुरेश साहनी , कानपुर

9451545132

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है