वर्ष शताधिक जियो अरिन्दम।
जीवन का रस पियो अरिन्दम।।
सदा सुहागन सदा वन्दिता
साथ तुम्हारे रहे अंकिता
सुख सम्पत्ति स्वास्थ्य के पथ पर
सदा अग्रसर रहो अरिन्दम।।
मने जन्मदिन उत्सव ऐसे
मंगल गूंजे कलरव जैसे
सब ग्रह हों अनुकूल तुम्हारे
इतना आगे बढ़ो अरिन्दम।। सुरेश साहनी
Comments
Post a Comment