जानना है तो सवालों में मिलो।
डूब कर मुझसे ख्यालों में मिलो।।
टूट कर चाहने वालों की तरह
तुम हमें चाहने वालों में मिलो।।
प्यार में जान भी देने वाली
जब मिलो ऐसी मिसालों में मिलो।।
हमसे हर वक्त मिलो जाने वफ़ा
क्या ज़रूरी है कि सालों में मिलो।।
सुरेश साहनी, कानपुर
Comments
Post a Comment