जय जवान तब तक है

जय किसान तब तक है


जब तक वे अपने अधिकार नहीं मांगते

जब तक वे अपनी सरकार नहीं मांगते


जय जवान तब तक है

जय किसान तब तक


जब तक वे सेवा का दाम नहीं मांगते

नाम नहीं मांगते आराम नहीं मांगते


जय जवान तब तक है

जय किसान तब तक


हर मजूर मालिक है भाव ताव होने तक

किसान अन्नदाता है बस चुनाव होने तक


मान जान कब तक है

जय जवान तब तक है


जय जवान कब तक है

जय किसान तब तक है


सुरेश साहनी, कानपुर

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है