आशिक़ी

 इश्क़ होता तो आशिक़ी रहती।

आप होते तो ज़िन्दगी रहती।।


वज़्म में लाख तीरगी रहती।

उनके रहने से रोशनी रहती।।


मयकदा कब किसी से कहता है

वो न होता तो तिश्नगी रहती।।


मिल के दरिया में हो गयी दरिया

यूँ भी कब तक  नदी नदी रहती।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है