दिल्ली में सारी गलती है सिर्फ़ केजरीवाल की।

ममता दीदी ने खराब कर दी हालत बंगाल की।।


देश का पिछड़ा राज्य बन गया है केरल किसके कारण

महाराष्ट्र में फैल गया है कोरोना कितना भीषण

तमिलनाडु में बैठ गया है लंका से आकर रावण

आज सिर्फ गुजरात कर रहा है भारत भर का पोषण


अब जनता को पता चलेगी कीमत रोटी दाल की।।1


चीन चढ़ा आता है सर पर सब गलती नेहरु की है

काश्मीर है मुंबई शहर सब गलती नेहरू की है

महंगाई है आसमान पर सब गलती नेहरू की है

साल हो गए पूरे सत्तर सब गलती नेहरू की है


बाकी गलती इंद्रा की है या फिर उनके लाल की।।2


आगे भी सारी कमियों का दोष उन्ही पर थोपेंगे

अपनी हर असफ़लता को हम कोरोना से तोपेंगे

कोई आपदा आएगी हम उन को ही आरोपेंगे

हम सरकारी  उद्योगों को निजी हाथ मे सौपेंगे


आगे सारी जिम्मेदारी है दशरथ के लाल की।।3

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है