मुझे मत बताओ मेरी राह क्या है।

वही कर रहा हूँ जो दिल चाहता है।।

न बनने की हसरत न मिटने की ख़्वाहिश

मेरा फलसफा दो ज़हाँ से जुदा है।।

न जीने से ऊबन न मरने का डर है

मुझे मेरे जीने का मकसद पता है।।

सभी चल रहे अपनी अपनी डगर पर

कोई अब किसी से कहाँ पूछता है।।

न उज़रत किसी से न चाहत किसी की

न उल्फ़त न रकबत न शिकवा-गिला है।।

मुझे क्या ग़रज शेख दैरो-हरम से

कि अब मयक़दे का पता मिल गया है।।

सुरेशसाहनी

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है