इन्होंने दलितों का
भला किया है
ये शिक्षित हुए हैं
संगठित हुए हैं
संघर्ष किया है
और समझौता भी
समाज की कीमत पर
सुविधाएँ ली हैं
समाज वहीँ है
फिर कोई आएगा
फिर दलितों का
भला करेगा!!!!!
★ ★ ★ ★ ★ ★
सहारनपुर कितनी दूर है
लखनऊ से
दिल्ली से
गाज़ियाबाद से
हाजीपुर से
पटना से
नागपुर से
कितने घण्टे लगेंगे
बस से
कार से
ट्रैन से
या चवाई जहाज से
जन्तर मन्तर पर
कौन जल्दी पहुंचेगा
ज़ी न्यूज़
आजतक
एन डी टी वी
या बीबीसी
खैर छोडो भी
आईपीएल कौन जीता
#सुरेशसाहनी, कानपूर#
Comments
Post a Comment