ये नंग वो धड़ंग हैं मालूम ही न था।

दुनिया के इतने रंग हैं मालूम ही न था।


है कोफ्त उससे मांग के मायूस जो हुए

मौला के हाथ तंग है मालूम ही न था।


दौलतकदो से यूं न मुतास्सिर हुए कभी

फितरत से हम मलंग हैं मालूम ही न था।।


है डोर उस के  हाथ सुना था बहुत मगर

जीवन भी इक पतंग है मालूम ही न था।।


ये छल फरेबो गम ये ज़हां भर की जहमतें

सब आशिकी के अंग हैं मालूम ही न था।।


सुरेश साहनी कानपुर

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है