तुम लाइक करवाने पर आमादा हो।
हम वह भी कर देंगे अगर इरादा हो।।
पेज वाल ग्रुप चैट और स्टोरी भी
आखिर तुम क्या करने पर आमादा हो।।
मेरी पोस्ट निहारी थी कब यह बोलो
बोलो तुम तो सक्रिय मुझसे ज़्यादा हो।।
रहते रहते लिंग बदल लेते हो तुम
सच बतलाओ तुम नर हो या मादा हो।।
सुरेश साहनी
Comments
Post a Comment