हमारे गांवों में आज भी स्त्रियाँ पति का नाम नही लेती हैं । बचपन में किसी अख़बार शायद दैनिक आज में एक प्रसंग पढ़ा था । उस प्रसंग में एक देहाती स्त्री राशन की दुकान पर अपना राशन कार्ड लेने गयी थी । राशन दुकानदार ने कार्डधारक का नाम पूछा । स्त्री शरमा कर बोली ,'वही मा लिखा है । दूकानदार ने उसकी परेशानी समझते हुए उसके पति के नाम का संकेत बताने को कहा । उस स्त्री ने कहा उनके नाम का महीना होत है । दुकानदार ने फागु ,चैतू आदि नाम लिए किन्तु स्त्री ने निराशा से भरी असहमति जताई । पुनः उस स्त्री ने कहा की उनके नाम मा पानी बरसत है । दुकानदार ने तुरन्त पूछा 'कहीं भदई तो नही ?स्त्री ख़ुशी से चिल्ला उठी --हाँ हाँ !भदई!भदई !!! आईये भादो या भाद्रपद का स्वागत करते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है