हम को चाँद सितारों वाली बातें भाती हैं।

जादू बौने परियों वाली बातें  भाती हैं।।

तुम को पिज्जा बर्गर बियर अच्छे लगते है

हम को कुल्फी कुलचों वाली बातें भाती हैं।।

वो तो धोखे में आकर हमने गलती कर दी

वरना किसको जुमलों वाली बातें भाती हैं।।

तुम्हे मुबारक टाई टमटम पब औ क्लब कल्चर

हमको धोती गमछों वाली बातें भाती हैं।।

 उनको टाटा अम्बानी के मन की करनी है

हमको आम गरीबों वाली बातें भाती हैं।।

देश से धोखा करने वाले मेरे दुश्मन हैं

हमको सिर्फ शहीदों वाली बाते भाती हैं।।

सुरेशसाहनी,

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है