ई पढ़ लेगा तो का होगा

तब मछरी कैसे मारेगा

ई टीचर केतना बुरबक है

ई कइसा जिद्दी अहमक है

ई बच्चों को भड़काता है

शिक्षा का मोल बताता है

जब बच्चा सब पढ़ जाएगा

मजदूर कहाँ से आएगा

नद्दी जाकर मछरी मारे

ताड़ी पियें सब भिनसारे

एही ना इनका जीवन है

ई टीचर है या दुर्जन है

जो सबको शिक्षा देता है

ई गांव बिगाड़े देता है

जब बच्चा सब पढ़ जाएगा

हमरा सिस्टम सड़ जाएगा

शिक्षा की जोती बारेगा

जन जीतेगा हम हारेगा

हम बच्चों को समझायेगा

कौनो स्कूल न जाएगा

सब मछरी चाउर खायेगा

खा पीकर देह बनाएगा.....


#सुरेशसाहनी

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है