तुम्हारी ज़िन्दगी है खूबसूरत।

तुम्हे हो अब मेरी क्यूँकर ज़रूरत।।


मैं बोलूं या न बोलूं क्या गरज है

तुम्हे तो चाहिए माटी की मूरत।।


मुहब्बत में तुम्हारी बेरुखी से

न जाने टल गए कितने महूरत।।


अगर इस पर भी हम तुम मिल गए तो

इसे कहना विधाता की कुदूरत।।

सुरेशसाहनी, कानपुर

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है