कभी देखा है फिल्मों के जीवन लाल को
राम राम कहकर गिरवी लेते हुए
पहले हल फिर बैल फिर खेत
फिर किसान को भी बंधक बनाकर
किसान की बेबस जोरू को
उसके बच्चों की भूख पर दया दिखाकर
लाज लूटने की कोशिश करते हुए
समझोगे सब समझ जाओगे
अभी रेलवे , बैंक और एयर पोर्ट बिक रहे हैं
फिर नौकरिया जाएगी
तब तुम्हारे खेत खलिहान और
घर की बारी आएगी
अभी तो फ़िल्म देखो
राम राम!!!
सुरेश साहनी, कानपुर
Comments
Post a Comment