(#फ्रेंडशिपडे पर)
तू किसी शख्स से दगा मत कर
या मुझे दोस्त भी कहा मत कर
दोस्ती में नहीं जगह इसकी
वेवजह शुक्रिया गिला मत कर
दुनियादारी भी इक हकीकत है
खुद को ख्वाबों में मुब्तिला मत कर
जो तुझे प्यार से मिले उससे
अजनबी की तरह मिला मत कर
तू किसी से बुरा कहा मतकर
तू किसी से बुरा सुना मत कर
तू भलाई न कर गुरेज नही
पर किसी के लिए बुरा मत कर
दोस्ती उम्र भर का सौदा है
रस्म इक रोज का अदा मत कर
#सुरेशसाहनी
Comments
Post a Comment