तुम कुछ बदले बदले हो।

क्या तुम पहले जैसे हो।।

चाहा पर ना पूछ सका

कब आये हो कैसे हो।।

पहले जब तुम हँसते थे

जैसे मोती झरते थे

अब जबसे तुम आये हो

खोये खोये रहते हो।।

यूँ चुप रहना ठीक नहीं

घुटते रहना ठीक नहीं

क्या तुमको कोई ग़म है

मुझसे तो कह सकते हो।।

#सुरेशसाहनी

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है