मैं जैसा होता हूँ वैसा रहता हूँ।
लोग कहा करते हैं सुनता रहता हूँ।।
दुनिया क्या कहती है गौर नहीं करता
मैं अक्सर खुद में ही खोया रहता हूँ।।
दुनिया जैसे घड़ी और में सूई हूँ
टिक टिक टिक टिक करके चलता रहता हूँ।।
घर की ईंटें तक मुझसे बतियाती हैं
लोग समझते हैं मैं तन्हा रहता हूँ।।
Suresh Sahani KANPUR
Comments
Post a Comment