चलो माना मुहब्बत है न हो तो।

अभी मुझसे ज़रूरत है न हो तो।।

बदल जाती है गर्दिश में निगाहें

जवानी की ये दौलत है न हो तो।।

यकीनन क़ाबिले-तारीफ हो तुम

तुम्हें सुनने की आदत है न हो तो।।

कोई भी आपका दुश्मन न होगा

ज़माने को शिकायत है न हो तो।।

हमारा प्यार भी परवान चढ़ ले

जो उनके दिल मे नफरत है न हो तो।।

सुरेशसाहनी

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है