तुमको आते है प्यार के माने।

कुछ हमे भी सिखाओ तो जाने।।


ऐसे जलवे अगर दिखाओगे

मर मिटेंगे शहर के दीवाने।।


तुम सरे-वज़्म क्या नजर आये

बंद हो गए तमाम मैखाने।।


तुम अगर संग हो तो जीवन है

तुम नहीं हो राम ही जाने।।


हर कोई अपने आप में गुम है

भीड़ में कौन किसको पहचाने।।


तेरे जैसा नहीं  मिला कोई

खोज डाले  सभी सनमखाने।।


हमको मशहूर कर दिया तुमने

वरना हम थे शहर में बेगाने।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है