लो दाँत हमारे अंदर हैं

नाखून भी हमने समेट लिए

अब कुछ दिन तक 

आसानी से

तुम हमपे यकीं कर सकते हो...

यूँ भी घर के जल जाने तक

हम घर की हिफाज़त करते हैं

हम उनमें हैं जो उम्मत से

बेलौस मुहब्बत करते हैं

पर वस्ल मुकम्मल होने तक

फिलहाल इलेक्शन होने तक

तुम हमपे यकीं कर सकते हो।।

हाँ प्यासों के मर जाने पर

हमने भी कुयें खुदवाए हैं

कुछ भूखों के मर जाने पर

हमने लंगर चलवाये हैं

कुछ भूखे प्यासे मरने तक

अपनी साँसों के चलने तक

तुम हमपे यकीं कर सकते हो।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है