आखिर मुझसे इतनी बातें क्यों करती हो।

अपने दिल के कोने में कुछ तो रखती हो।।

ऐसा हूँ  मैं,    वैसा हूँ  मैं,    कैसा हूँ  मैं

तुम बतला दो जैसा भी सोचा करती हो।।

आखिर तुम को कौन उड़ा कर ले जायेगा

जाने क्यों दिन में सपने देखा करती हो।।

छोड़ के चल दोगी एकदिन औरों के जैसे

नाहक़ साथ निभाने वाले दम भरती हो।।

Suresh Sahani Kanpur

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है