अग्नि का धर्म है ताप देना
यदि अग्नि ताप न दे ?
हे स्त्री हन्ता
स्त्री अधार्मिक थी
या तुम
या यह प्रश्न ही अधार्मिक है......
किंचित प्राप्त करना चाहते हो
तुम वहीं परमानन्द
दुनिया से भागकर
जिससे वंचित रही हर वह स्त्री
जो अधार्मिक थी तुम्हारे अनुसार...
अग्नि का धर्म है ताप देना
यदि अग्नि ताप न दे ?
हे स्त्री हन्ता
स्त्री अधार्मिक थी
या तुम
या यह प्रश्न ही अधार्मिक है......
किंचित प्राप्त करना चाहते हो
तुम वहीं परमानन्द
दुनिया से भागकर
जिससे वंचित रही हर वह स्त्री
जो अधार्मिक थी तुम्हारे अनुसार...
Comments
Post a Comment