पारब्रम्ह वह जगतपिता वह तीन लोक का स्वामी भी है।

कौशिक भी भजते जिसको वह कौशिक का अनुगामी भी है।।

क्या लीला है....

जनकपुरी का भ्रमण कर रहे प्रभु में एक सरलता भी है

जनकसुता की एक झलक पा लेने की आकुलता भी है।।

क्या लीला है....

जग को खेल खिलाने वाला ख़ुद किशोर बन खेल रहा है

सकल जगत जिससे चलता है जनक पूरी में डोल रहा है

क्या लीला है....


Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है