धनतेरस हैं धनवानों का

देव देवियों भगवानों का

पर गरीब क्यों खुश होता है

गला घोंटकर अरमानों का

राशन पर आधार लगेगा

स्वप्न देख ले पकवानों का

राजा खुश अब्दुल्ला खुश है

काम यही है दीवानों का

हमको बोझ उठाना ही है

घोटालों का हर्ज़ानों का

सुरेश साहनी

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है