स्वार्थ में दो चार रिश्ते खो दिए।

फिर गया में पाप सारे धो दिए।।


पेट अपनी पुश्त का भरता न था

खेत मे ऊंचे भवन कुछ बो दिए।।


ये समन्दर है कभी घटता नहीं

क्या हुआ जो चार आँसू रो दिए।।


लाज़मी है कुछ ज़माने को दिखे

रख ही दो दहलीज़ पर इक दो दिये।।


है ये बेटों का बड़ा एहसान जो

बाप की अर्थी कदम दो ढो दिए।।


सुरेश साहनी, कानपुर

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है