रावण क्या है
देह आत्मा या विचार
हिंदुत्व के अनुसार
देह तो बार बार मिलेगी
आत्मा भी अजर है, अमर है
और विचार!
विचार तो कभी नही मरते।
सुना है रावण
रूप भी बदल सकता था
शरीर भी :
पता नही कितना सच है
पर कहते हैं
आज भी रावण मरने के बाद
मारने वाले के शरीर में आ जाता है
सब कहते हैं
रावण ब्रम्हलीन हो रहा है
पर सत्य यह है
रावण के मरते ही
मारने वाला रावण बन जाता है
इस तरह
रावण मरता रहता है
रावण बनता रहता है
रावण जिन्दा रहता है।
Comments
Post a Comment