इस मौके को मत बिसार दो।

रावण को इस बार मार दो।।


राजा राम    तुम्हारे मारे 

कोई रावण नहीं मरा है

जिसका श्रेय तुम्हें मिलता है

वनवासी का किया धरा है

जिसने नर वानर का अंतर

सहज प्रेम से मिटा दिया था

कुशल संगठन बल से जिसने

हर दूरी को घटा दिया था

श्रेय उसी को बार बार दो।।....


राजा राम किसी के मारे

कहाँ कोई रावण मरता है

रावण अलग अलग रूपों में

हममें सदा मिला करता है

यदि वनवासी राम न होते

माँ सीता यदि त्याग न करती

रावण अजर अमर ही रहता

धरती पाप  झेलती रहती

क्या सच है कुछ तो विचार दो।।....


सुरेशसाहनी,कानपुर ।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है