ओ नीले आकाश में विचरने वालों
अब मैं जान गया हूँ
नीला आसमान क्या है
यकीनन तुम चतुर हो
तुम नीले समुद्र को
नीला आकाश कह सकते हो
तुम्हारे शब्द जाल
हमसे अच्छे हैं
पर अब हमने भी सीख लिया है
सागर को आसमान कहना
और आसमान में
ढेर सारी सम्भावनायें तलाशना
ओ नीले आकाश में विचरने वालों
अब मैं जान गया हूँ
नीला आसमान क्या है
यकीनन तुम चतुर हो
तुम नीले समुद्र को
नीला आकाश कह सकते हो
तुम्हारे शब्द जाल
हमसे अच्छे हैं
पर अब हमने भी सीख लिया है
सागर को आसमान कहना
और आसमान में
ढेर सारी सम्भावनायें तलाशना
Comments
Post a Comment