वजह मौसम के बदलने की बता तो जाते ।

बात रुकने की न चलने की बता तो जाते।।

गये तो हो मगर मेरा सुकूने दिल लेकर

कोई तरकीब बहलने की बता तो जाते।।

 आप मुझको छोड़कर चाहे जहाँ जाए।

हम ज़हाँ को क्या बताये हम कहाँ जाए।।

ज़इफ़ों के चले जाने पे कम तकलीफ होती है

खुदाई काँप उठती है अगर कोई जवाँ जाए।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है