अयोध्या
#थाईलैंड की राजधानी को #अंगरेजी में बैंगकॉक ( Bangkok ) कहते हैं , क्योंकि इसका #सरकारी नाम इतना बड़ा है , की इसे विश्व का सबसे बडा नाम माना जाता है , इसका नाम #संस्कृत शब्दों से मिल कर बना है , देवनागरी लिपि में पूरा नाम इस प्रकार है ,
👉"क्रुंग देवमहानगर अमररत्नकोसिन्द्र महिन्द्रायुध्या महातिलकभव नवरत्नरजधानी पुरीरम्य उत्तमराजनिवेशन महास्थान अमरविमान अवतारस्थित शक्रदत्तिय विष्णुकर्मप्रसिद्धि "👈
#थाई भाषा में इस पूरे नाम में कुल #163 अक्षरों का प्रयोग किया गया है , इस नाम की एक और विशेषता है , इसे #बोला नहीं बल्कि #गाकर कहा जाता है . कुछ लोग आसानी के लिए इसे #महेंद्र_अयोध्या " भी कहते है , अर्थात #इंद्र द्वारा निर्मित महान अयोध्या , जिसमें थाई लैंड के जितने भी #राम ( राजा ) हुए हैं सभी इसी #अयोध्या में रहते आये हैं
#CC_Kalersahab
#जोहार🪷🌺🍀☘️
Ms Supriya Patil
Comments
Post a Comment