पहले जी भर कर सता लेगा मुझे।
फिर मुहब्बत से मना लेगा मुझे।।
ऐसे देखेगा कि मैं तस्वीर हूँ
फिर वी आईना बना लेगा मुझे।।
याद दिल करता फिरेगा उम्र भर
यूँ वो बातों में भुला लेगा मुझे।।
एक छोटी सी खुशी के वास्ते
आज लगता है रुला लेगा मुझे।।
पहले जी भर कर सता लेगा मुझे।
फिर मुहब्बत से मना लेगा मुझे।।
ऐसे देखेगा कि मैं तस्वीर हूँ
फिर वी आईना बना लेगा मुझे।।
याद दिल करता फिरेगा उम्र भर
यूँ वो बातों में भुला लेगा मुझे।।
एक छोटी सी खुशी के वास्ते
आज लगता है रुला लेगा मुझे।।
Comments
Post a Comment