अब चमचे भी पत्रकार हैं।
ये इस युग के चमत्कार हैं।।
जो भी कहना
सच मत कहना
जो भी लिखना
सच मत लिखना
नेता जी के आगे-पीछे
दायें चलना ,बायें चलना
नेता जी खुश हो जाएं तो
धन सुख सुविधाएं अपार हैं।।
जनता के जज़्बात बुरे हैं
कहती है हालात बुरे हैं
अमरीका और चीन डर गए
क्या ऐसे दिन रात बुरे हैं
उनको सब अच्छा लिखना है
सुविधाभोगी कलमकार हैं।।
Comments
Post a Comment