हमनें की तदबीरें लेकिन।
रूठी थी तक़दीरें लेकिन।।
बेशक़ हम आईना दिल थे
पत्थर थी जागीरें लेकिन।।
सोचा कुछ तो बात करेंगीं
गूंगी थी तस्वीरें लेकिन।।
किस्से तो अब भी कायम हैं
टूट गईं तामीरें लेकिन।।
राँझे अब भी जस के तस हैं
बदल गयी हैं हीरें लेकिन।।
हमनें की तदबीरें लेकिन।
रूठी थी तक़दीरें लेकिन।।
बेशक़ हम आईना दिल थे
पत्थर थी जागीरें लेकिन।।
सोचा कुछ तो बात करेंगीं
गूंगी थी तस्वीरें लेकिन।।
किस्से तो अब भी कायम हैं
टूट गईं तामीरें लेकिन।।
राँझे अब भी जस के तस हैं
बदल गयी हैं हीरें लेकिन।।
Comments
Post a Comment