ये कैसी तिश्नगी है राम जाने।

कहाँ से कब जगी है राम जाने।।


नहीं था नाम जिनका तज़किरे में

उन्हें ही क्यों खली है राम जाने।।


ख़ुदा से भी अदावत मानता है

कोई कितना बली है राम जाने।।


गया गुज़रा है जो इक जानवर से

वो कैसे आदमी है राम जाने।।


कोई रातों को तारे गिन रहा है

कहीं कुछ तो कमी है राम जाने।।


अभी बारिश का मौसम भी नहीं है

फिज़ां में क्यों नमी है राम जाने।।


तुम्हारा इस तरह ख़्वाबों में आना

ये क्या लत लग गयी है राम जाने।।


सुरेश साहनी, कानपुर

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है