यूँ तो मुश्किल है मनाओ
मान जाए तो कहो।
ये न हो तो रूठ जाओ
आ न जाये तो कहो।।
प्यार में सब है ज़रूरी
रार भी मनुहार भी
प्यार के प्रतिरूप ही हैं
प्यार भी तकरार भी
प्यार के ही गीत गाओ
वो न गाये तो कहो।। यूँ तो...
तुम न चाहो देखना पर
दृष्टि जाएगी वहीं
राह अनचाहे कदम को
ले के जाएगी वहीं
खूब ना में सिर हिलाओ
हो न जाये तो कहो।।यूँ तो....
सुरेश साहनी
Comments
Post a Comment