यूँ तो मुश्किल है मनाओ

मान जाए तो कहो।

ये न हो तो रूठ जाओ

आ न जाये तो कहो।।


प्यार में सब है ज़रूरी

रार भी मनुहार भी

प्यार के प्रतिरूप ही हैं

प्यार भी तकरार भी


 प्यार के ही गीत गाओ 

वो न गाये तो कहो।। यूँ तो...


तुम न चाहो देखना पर

दृष्टि जाएगी वहीं

राह अनचाहे कदम को

ले के जाएगी वहीं


खूब ना में सिर हिलाओ

हो न जाये तो कहो।।यूँ तो....


सुरेश साहनी

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है