मेरे बच्चे

मैंने तुम्हें सब सिखाया है

छोटों को स्नेह

और बड़ों को आदर देना

मैंने तुम्हें दिए हैं

अच्छी शिक्षा,अच्छे संस्कार

और ढेर सारी नसीहतें

जैसे सदैव सत्य बोलने की

चोरी न करने की

और बुराईयों से दूर रहने की

और यह भी बताया है कि

सड़क देख कर पार करना

आग ,पानी,बिजली से सावधान रहना

अनजान लोगों से दूर रहना

कमजोरों की मदद करना 

आदि आदि

बस नहीं सिखा सके हैं

मानव मात्र से नफरत करना

धन, जाति भाषा ,धर्म अथवा 

प्रान्त के नाम पर भेद करना

मेरे बच्चे

हम उस देश से हैं

जहां यह सब 

समय स्वतः सिखा देता है।।

Suresh Sahani

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है