मजदूर

कौन से मजदूर

जाति के नाम पर लड़ने वाले मजदूर

या मज़हब के नाम पर नफरत करने मजदूर

मुर्गा दारू लेकर बहकने वाले मजदूर

या पाँच किलो राशन ,केरोसिन और  चिलम तम्बाकू पर वोट बेचने वाले मंज़ूर

कौन से मजदूर

मेहनत की कमाई दारू में डुबाने वाले मजदूर

या देर रात पतुरिया का नाच देखते मजदूर

घर मे आटा दाल नहीं होने पर पत्नी को पीटते मजदूर

या अपने बच्चे को शिक्षा से दूर रखकर बाल श्रमिक बनने    को मजबूर करते मजदूर

कौन से मजदूर

जुल्म सहकर प्रतिरोध नहीं करने वाले मजदूर

या जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाले साथी का साथ नहीं देने वाले मजदूर

या हक़ के लिए लड़ने वाले साथी के खिलाफ  चुगली करते मजदूर

या किसी मज़दूर साथी के विरुद्ध मालिकों से गठजोड़ करते मजदूर

आप किनके एक होने की बात करते हैं

ये डंडों झंडों में बंटे मजदूर

या बेगारी करते अंधभक्ति में डूबे मजदूर

छोड़िए भी अब मजदूर नही 

दुनिया भर के मालिकान एक हो चुके हैं.....


सुरेश साहनी ,कानपुर

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है