मैं गीत सुनाना चाहूंगा
तुम सुनने को तैयार तो हो।
मैं दिल की दिल से कह पाउँ
मेरा इतना अधिकार तो हो
मैं दिल की बात बताऊं तो
तुम दुनिया को बतला दोगे
मैं तुम पर प्यार जताऊं तो
तुम ग़ैरों को जतला दोगे।
हर राज छुपा ले जाओगे
मन से इतने तैयार तो हो।।
मैं गीत सुनाना चाहूंगा
तुम सुनने को तैयार तो हो।
मैं दिल की दिल से कह पाउँ
मेरा इतना अधिकार तो हो
मैं दिल की बात बताऊं तो
तुम दुनिया को बतला दोगे
मैं तुम पर प्यार जताऊं तो
तुम ग़ैरों को जतला दोगे।
हर राज छुपा ले जाओगे
मन से इतने तैयार तो हो।।
Comments
Post a Comment