खरामा खरामा शहर छोड़ देंगे
गली भूल जायेंगे दर छोड़ देंगे।।
तेरे गम की दौलत से निसबत है हमको
सिवा इसके हर मालोजर छोड़ देंगे।।
पुकारा करोगे न आयेंगे तब हम
तेरे दिल की दुनिया अगर छोड़ देंगे।।
घड़ी दो घड़ी का सफर साथ रह लो
परिंदे सुबह तक शज़र छोड़ देंगे।।
Comments
Post a Comment