दुनिया में दहशतगर्दी है होने दो।
जो है उस प्रभु की मर्जी है होने दो।।
दुनिया में शैतान हुकूमत करता है
इसमें उसकी क्या गलती है होने दो।।
फर्जी राशन कार्ड बहुत है दिक़्क़त है
नेता की डिग्री फर्जी है होने दो।।
अपने बारी आने तक चुप रहती है
दुनिया कितनी अलगर्जी है होने दो।।
प्यार मुहब्बत धीरे धीरे होती है
फिर ऐसी भी क्या जल्दी है होने दो।।
मेरे ऐसा लिखने पर नाराज़ न हो
अपनी आदत ही ऐसी है होने दो।।
सुरेशसाहनी
Comments
Post a Comment