ना गर्ज़ हो तो कोई दीद भी नहीं देता।
यहाँ तलाश के कोई ख़ुशी नहीं देता ।।
मांगिये मौत तो शायद कोई तरस खा ले
के भीख में तो कोई जिंदगी नही देता ।।
पता न था कि कोई बेवफा यहाँ तक है
मेरे ख़ुदा उसे दिल तो कभी नहीं देता।।
बताओ कैसे कहें वो क़रीम है यारों
अगर वो चाहता कोई कमी नही देता।।
Comments
Post a Comment