तंज़ओ संग झेल जाएंगे।

जब मना लेंगे रूठ जाएंगे।।

साथ हर दर्द झेल जाएंगे।।

और कब तक रहेंगे जाने ज़हाँ

ये फफोले भी फूट जाएँगे।।

आईना दिल का बच न पायेगा

तुम न होगे तो टूट जाएंगे।।

सच को दोज़ख भली है अब यारब

जबकि जन्नत में झूठ जाएंगे।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है