मित्रों! सेवा निवृति क्या है?
परमेश्वर अवसर देता है
जीवन फिर से जी लेने का
अमृतघट रस पी लेने का
परमेश्वर अवसर देता है
अपना चाहा कहा कर सको
जिससे तुम कुछ नया कर सको
परमेश्वर अवसर देता है
मुक्त बन्धनों से होने का
एक दूसरे में खोने का
परमेश्वर सब कुछ देता है
हित अनहित साथी अरु परिजन
जीवन तो है फिर भी जीवन
परमेश्वर अवसर देता है
पुनः आत्मचिंतन करने का
तीरथ देशाटन करने का
परमेश्वर आगे भी देगा
सुन्दर स्वस्थ हर्षमय जीवन
सामाजिकता प्रभु आराधन
ईश्वर हमको भी कर देना
सुखद शान्तिप्रद सेवा प्रवृत्त
और समय पर सेवा निवृत
( इं Ashok Kumar Sahni के आग्रह पर )
Comments
Post a Comment