आज पितृ दिवस पर एक संक्षिप्त भाषण देते समय मेरी आँख भर आई।मैंने अपने पिता से बेहतर कोई मित्र नहीं पाया।उनकी स्मृति में मैंने कुछ पंक्तियाँ लिखी थी।प्रस्तुत है।

बाँहों में अपनी हमको झुलाते थे जो,गये। 

सीने पे अपने हमको सुलाते थे जो,गये॥ 

कांटे मेरी डगर से हटाते थे जो,गये। 

ऊँगली पकड़ के चलना सिखाते थे जो,गये॥ 

कन्धा जरा सा देने में हम पस्त हो गये

काँधे पे अपने रोज घुमाते थे जो,गये॥ 

हम चूक गये हाय इस ख़राब दौर में,

,हाँ हर बुरी नजर से बचाते थे जो,गये॥

गम और ख़ुशी के मशविरे किससे करेंगे हम

मुश्किल घड़ी में राह दिखाते थे जो,गये॥ 

मेरा पिता के जैसा  खैरख्वाह कौन था

हरदम दुआ के हाथ उठाते थे जो,गये॥

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा