📝Suresh Sahani जी की कलम से🙏
--------------------------------------------------------
5 अप्रैल 2020
----------------------
आओ मिल कर दीप जलायें।
कोरोना को मार भगायें।।
कोरोना की उल्टी गिनती
निषादराज की मने जयंती
दीप जलायें घर के बाहर
दरवाजे पर दीवारों पर
राष्ट्रीय त्योहार मनायें।
कोरोना को मार भगायें।।
कश्यप ऋषि को नमन करें हम
उनकी बातें मनन करें हम
नाचें गायें खुशी मनाएं।।
Comments
Post a Comment