जब सोवियत संघ जूझ रहा था
सो रहे थे कॉमरेड
शायद उन्होंने साइंस नहीं पढ़ी होगी
या वे नहीं जानते रहे होंगे
डायनासोर के बारे में
जो कभी दुनिया पर राज करते थे
जब ग्लासनोस्त
और पेरेस्त्रोइका का दौर चला
वे तब भी सो रहे होंगे
फिर धीरे धीरे गढ़ ढह गया
क्या तब भी कॉमरेड सोते रहे
नहीं नहीं ! जाग चुके होंगे
लेकिन उनके अंदर का कॉमरेड
दायीं करवट ले चुका होगा
और वे बचा रहे होंगे
अपने अपने कम्यून
दो रोटी और छोटी छोटी
सुविधाओं के लिए......
Comments
Post a Comment