अपने जज़्बात मत दबाया कर।

प्यार आता है तो जताया कर।।

भूलना है तो भूल जाया कर।

फिर कभी याद भी न  आया कर ।।

वो ख़ुदा संग दिल नहीं होगा

पत्थरों में न वक़्त ज़ाया कर।।

रक़्स पाजेब से नही  होते

दिल को ये बात भी बताया कर।।

आईना किससे प्यार करता है

आईने से न दिल लगाया कर।।

Comments

Popular posts from this blog

भोजपुरी लोकगीत --गायक-मुहम्मद खलील

श्री योगेश छिब्बर की कविता -अम्मा

र: गोपालप्रसाद व्यास » साली क्या है रसगुल्ला है