जब तुम संघर्षों के पथ पर
पाते हो खुद को कुछ कमतर
चल न सको आवाजें दे दो।।.....
मत होना तुम भय से कातर
साथ मिलेगा कदम कदम पर
केवल तुम आवाज लगा दो।।.....
रण है निश्चय होना ही है
कुछ तो निर्णय होना ही है
तुम निर्णायक हो सकते हो।।.....
जीत गए तो राज करोगे
मृत्यु हुयी तो स्वर्ग चलोगे
हर स्थिति में तुम विजयी हो।।.....
हाथ बढ़ाओ ,कदम मिलाओ
मेरे स्वर के तार बढ़ाओ
नारे और हुलारे दे दो।।.......
चल न सको आवाजें दे दो।।.....
Comments
Post a Comment